पटना: बिहार में 31 मार्च को होने वालेएमएलसी चुनाव के लिए आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नामों की घोषणा की. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए महागठबंधन ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है.
पढ़ें- Bihar MLC Election: BJP ने जारी की 4 उम्मीदवारों की सूची, 3 नए चेहरों पर जताया भरोसा
महागठबंधन ने जारी की लिस्ट:सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.
तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार:दरअसल एमएलसी चुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली में थे. लालू यादव से मिलकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगी जिसके बाद प्रेस कांफ्रेंस कर नामों का ऐलान कर दिया गया है. पांच में से तीन सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार जबकि एक पर आरजेडी और एक पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है.
महागठबंधन ने जीत का किया दावा: जदयू को तीनों सीटिंग सीट दिया गया है. सीपीआई को भी सीटिंग सीट मिली है. वहीं आरजेडी को एक सीट दिया गया है. लेकिन आरजेडी की तरफ से जगदानंद सिंह के बेटे पुनीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. पुनीत सिंह 10 महीने पहले जदयू में शामिल हुए थे. महागठबंधन के सातों दलों के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा चुनाव में सभी उम्मीदवार जीतेंगे और उसके लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी.