पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह ने बिहार में अपनी पहली रैली पूर्णिया में ही की थी. उसी समय नीतीश कुमार ने पूर्णिया में ही जवाब देने की बात कही थी. अब जाकर महागठबंधन ने 25 फरवरी को रैली करने का निर्णय लिया है. हालांकि, रैली करने का निर्णय लेने में 4 महीने (Mahagathbandhan rally in Purnea) लग गए. इस रैली के मायने इसलिए भी बढ़ गये हैं, क्योंकि जिस दिन महागठबंधन की रैली हो रही है उसी दिन पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम है. हालांकि जदयू का कहना है कि अमित शाह के दौरे से कोई लेना देना नहीं है.
इसे भी पढ़ेंःBihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'
महागठबंधन के नेता शामिल: उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है. केंद्र सरकार की जो गलत नीति है उसके कारण महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. बिहार से पहले भी बड़े आंदोलन होते रहे हैं. सत्याग्रह की शुरुआत हुई, संपूर्ण क्रांति का यहीं से बिगुल फूंका गया था. बिहार से ही महापरिवर्तन होगा. उसका आगाज पूर्णिया से किया जा रहा है. पूर्णिया की रैली को भव्य बनाने के लिए महागठबंधन के साथियों के साथ काम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे.