बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahagathbandhan Dharna: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का धरना, बोले नेता- 'जनता देगी जवाब'

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज पूरे बिहार में महागठबंधन का धरना प्रदर्शन है. पटना प्रखंड मुख्यालय पर भी देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जातिगत जनगणना समेत कई मांगों को लेकर धरना दिया गया. जहां महागठबंधन के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया.

पटना में महागठबंधन का धरना
पटना में महागठबंधन का धरना

By

Published : Jun 15, 2023, 2:39 PM IST

पटना में महागठबंधन का धरना

पटनाः राजधानी पटना के प्रखंड मुख्यालय में आज महागठबंधन दलों द्वारा केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ धरना का आयोजन किया गया. जिसमें राजद, कांग्रेस सीपीआई, माले और जदयू के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरना पर बैठे नेताओं ने कहा कि अब जनता इनके जुमले को समझ गई है, पूरा देश लालू-नीतीश के गठबंधन के साथ है. अगले बार जनता नरेंद्र मोदी को मौका नहीं देने वाली है.

ये भी पढे़ंःMasaurhi News: मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का धरना

'मोदी सरकार तानशाही कर रही':धरना में राजद के पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने कहा कि देश की जनता मंहगाई बेरोजगारी से परेशान है और केंद्र की सरकार पूंजीपति के हाथों में देश को देकर चुप्पी साधे हुए है. खाने पीने का सामान से लेकर पेट्रोल डीजल तक कि मूल्यवृद्धि से आम जन तबाह है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी बढ़ी है, युवा परेशान हैं लाखों नौकरियां खत्म कर दी गई हैं. मोदी सरकार तानशाही कर रही है, उसे महागठबंधन कभी बर्दाशत नहीं करेगा.

कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर साधा निशानाः धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि आज हमलोग केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं और जनता को बता रहे हैं कि किस तरह साजिश कर के जातीय गणना को रोका गया है. इन सब बातों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है. जनता इन्हें इस बार सबक सिखाने का काम करेगी.

"जनता सब कुछ जान रही है की देश का क्या हाल मोदी जी ने किया है. किस तरह बेरोजगारी बढ़ी है, मंहगाई बढ़ी है और मोदी जी तानाशाही कर पूंजीपति को आगे बढ़ा रहे हैं. इन सब बातों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है. जनता इन्हें इस बार सबक जरूर सिखाएगी"- शकील अहमद खान, नेता, कांग्रेस विधायक दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details