बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा का अनशन तुड़वाने से पहले महागठबंधन का ऐलान- मिलकर करेंगे सरकार का घेराव

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम महागठबंधन के लोगों ने मिलकर फैसला लिया है कि उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर निवेदन करेंगे कि वो आमरण अनशन तोड़ दें. उन्होंने कहा कि सरकार कान में रुई डालकर और मुंह में दही जमाकर बैठी है.

महागठबंधन
महागठबंधन

By

Published : Nov 30, 2019, 5:32 PM IST

पटना:बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आमरण अनशन के बाद राजनीति गर्मा उठी है. महागठबंधन के सभी दल एकजुट हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कुशवाहा से अनशन तोड़ने की अपील करते हुए बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि, इसके बाद पीएमसीएच पहुंचे महागठबंधन के नेताओं ने कुशवाहा का अनशन तुड़वाया.

प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हम प्रमुख सीएम जीतन राम मांझी, एलजेडी प्रमुख शरद यादव समेत वाम दल के कई नेता मौजूद रहे. सभी ने अपनी-अपनी राय रखते हुए कुशवाहा से अनशन तोड़ने की अपील की. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कसाई बताया. इसके बाद तेजस्वी यादव, जीतन राम मांझी और शरद यादव समेत कई नेता पीएमसीएच पहुंचे. यहां शरद यादव ने कुशवाहा से बात करते हुए, उनसे अनशन तोड़ने की अपील की. पहले तो कुशवाहा न करते रहे. लेकिन बाद में उन्होंने जूस पीकर अनशन तोड़ दिया.

क्या बोले तेजस्वी

यह भी पढ़ें- पांचवें दिन कुशवाहा ने तोड़ा अनशन, तेजस्वी, शरद यादव और अखिलेश सिंह ने पिलाया जूस

तेजस्वी ने किया ऐलान...
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हम महागठबंधन के लोगों ने मिलकर फैसला लिया है कि उपेंद्र कुशवाहा से मिलकर निवेदन करेंगे कि वो आमरण अनशन तोड़ दें. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार कान में रुई डालकर और मुंह में दही जमाकर बैठी है. तेजस्वी ने ऐलान करते हुए कहा कि कुशवाहा जी, अपना अनशन तोड़कर स्वास्थ्य पर ध्यान दें, हम महागठबंधन के सभी लोग मिलकर बिहार के तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details