पटनाः राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से हुई 2 साल की सजा मामले में महागठबंधन के घटक दलों की ओर से आजविधानसभा में विरोध प्रदर्शन औरपैदल मार्च किया. जहां महागठबंधन के तमाम दलों नेता मौजूद रहे. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान जेडीयू का कोई भी नेता इस प्रदर्शन में नजर नहीं आया. एक तरह से राहुल गांधी के मुद्दे पर महागठबंधन दो फाड़ नजर आया. वहीं इस मौके पर मौजूद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि केंद्र की फांसीवादी ताकतों के खिलाफ आज ये विरोध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःBihar Politics: आरजेडी का तंज- 'बिहार भाजपा में समर्पित व पुराने नेताओं में नेतृत्व की काबिलियत नहीं'
केंद्र सरकार कर रही है मनमानीः विधानसभा के मुख्य गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिको तक कांग्रेस, आरजेडी, हम और वामपंथी दलों के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और नारेबाजी की. लेकिन महागठबंधन घटक दलों के इस प्रदर्शन में जदयू के लोग शामिल नहीं थे. आरजेडी के नेता भाई बीरेंद्र का कहना था कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का कहना था कि हम लोग बिहार से मैसेज देना चाहते हैं, सभी विपक्ष के लोग एक हैं और मोदी सरकार जिस प्रकार से फैसला ले रही है, वो गलत है.