आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की बैठक पटना:आज पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई. जहां आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस विधायक अशोक राम और सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे सहित अन्य घटक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश भर में विपक्षी एकता की कवायद हो रही है. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मिलकर रणनीति बनाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: 12 जून को पटना में विपक्ष की बैठक, आम चुनाव के लिए बनेगी रणनीति.. जानें कौन-कौन होंगे शामिल
"बिहार में महागठबंधन की सरकार है. हमारे सभी घटक दल लोकतंत्र-संविधान और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने को अग्रसर है. देशभर में विपक्षी एकता को लेकर लगातार हमलोग बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में हमलोग बातचीत कर रहे हैं"- शक्ति यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद:वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार के महगठबंधन दलों की यह महत्वपूर्ण बैठक है. जनहित के मुद्दों से लेकर तमाम मसलों पर हमलोग चर्चा करने आए हैं. विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए हमलोग रणनीति बना रहे हैं. वैसे तो बिहार में हमलोग एकजुट हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्षी एकता का प्रयास किया जा रहा है.
"महंगाई-बेरोजगारी और तमाम मुद्दों को लेकर हमलोग बातचीत करने आए हैं. हर स्तर पर चर्चा करने आए हैं. सभी घटक दलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं. महागठबंधन एकजुट है"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड
हरिवंश पर क्या बोले उमेश कुशवाहा?: इस दौरान जब पत्रकारों ने उमेश कुशवाहा से पूछा कि जेडीयू ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था लेकिन इसके बावजूद आपकी पार्टी के सांसद हरिवंश उस कार्यक्रम में क्यों शामिल हुए? इस पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जो किया है, वो सब जानते हैं. कहीं से भी ये ठीक नहीं है, पहले से ऐसी एक्टिविटी उनकी रही है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी एक्शन लेगी तो उन्होंने चुप्पी साध ली.