बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'महागठबंधन के साथ हीं रहेंगे मांझी'- हम प्रवक्ता विजय यादव - Patna news

बिहार बंद के दौरान हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के गायब रहने से सियासत तेज हो गई है.

Patna
महागठबंधन के साथ हीं रहेंगे मांझी

By

Published : Dec 22, 2019, 8:49 PM IST

पटनाः 21 दिसंबर को आरजेडी के बिहार बंद के दौरान हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के गायब रहने से सियासत तेज हो गई है. एक ओर सत्ता पक्ष महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के घटक दल इस पर अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं.

'महागठबंधन मेंमतभेद नहीं'
जीतनराम मांझी के गायब रहने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि भले हीं मांझी किसी कारण से नहीं शामिल ना हुए हों, लेकिन उनकी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता इस बंद में शामिल थे. मांझी हमसे किसी भी तरह की दूरी नहीं बना रहे. महागठबंधन में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है.

महागठबंधन के साथ ही रहेंगे मांझी

'स्टैंड पर कायम हैं मांझी'
पूरे मामले पर हम प्रवक्ता विजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मांझी की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ही वे आरजेडी के बंद में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर ये साफ किया है मांझी महागठबंधन के साथ हीं रहेंगे. हमारी पार्टी अब भी उसी स्टैंड पर कायम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details