पटनाः 21 दिसंबर को आरजेडी के बिहार बंद के दौरान हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के गायब रहने से सियासत तेज हो गई है. एक ओर सत्ता पक्ष महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के घटक दल इस पर अपनी सफाई पेश करते नजर आ रहे हैं.
'महागठबंधन के साथ हीं रहेंगे मांझी'- हम प्रवक्ता विजय यादव
बिहार बंद के दौरान हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के गायब रहने से सियासत तेज हो गई है.
'महागठबंधन मेंमतभेद नहीं'
जीतनराम मांझी के गायब रहने के सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि भले हीं मांझी किसी कारण से नहीं शामिल ना हुए हों, लेकिन उनकी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता इस बंद में शामिल थे. मांझी हमसे किसी भी तरह की दूरी नहीं बना रहे. महागठबंधन में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है.
'स्टैंड पर कायम हैं मांझी'
पूरे मामले पर हम प्रवक्ता विजय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मांझी की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ही वे आरजेडी के बंद में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्होंने पहले भी कई मौकों पर ये साफ किया है मांझी महागठबंधन के साथ हीं रहेंगे. हमारी पार्टी अब भी उसी स्टैंड पर कायम है.