पटनाःजीतन राम मांझी के बेटेएससी-एसटी मंत्री संतोष सुमन ने आज इस्तीफा दे दिया है. पिछले कई दिनों से जीतन राम मांझी की नाराजगी भरे बयान आ रहे थे. नीतीश कुमार से मिलने के बाद भी उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई और आज उनके बेटे ने बड़ा फैसला लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि बिहार में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले महागठबंधन के लिए यह एक बड़ा झटका है.
ये भी पढे़ंःBihar Minister Resigns: जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका, बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
'महागठबंधन पर कोई असर नहीं':संतोष सुमन के इस्तीफा देने पर जदयू कार्यालय में जन सुनवाई के लिए पहुंचे जदयू मंत्रियों ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, मीडिया से ही मिल रही है. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को अपनी कुर्सी तक दे दी थी, अब इससे अधिक क्या दिया जा सकता है अब किस कारण से उन्होंने इस्तीफा दिया है बेहतर वही बता सकते हैं. विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले मांझी के बेटे के इस्तीफे पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा चुनावी साल है तो बहुत लोग इधर से उधर जाएंगे और उधर से भी इधर आएंगे.