पटना:पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर बिहार महागठबंधन के सभी दलों की बैठक बुलाई गई है. मंगलवार की इस बैठक में हम, कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी, रालोसपा के प्रतिनिधि शामिल होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन के सभी दलों की यह दूसरी बैठक है.
आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल एकसाथ बैठकर विचार-विमर्श करेंगे. बैठक में चर्चा होगी कि सरकार जो लगातार अपने मुद्दों से भटक रही है, उसको लेकर किस तरह से महागठबंधन एकजुट हो और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े.
बैठक के पूर्व बोले आलोक मेहता प्रदेश की स्थिति पर करेंगे चर्चा
आलोक मेहता ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़ रहा हैं, जन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. लेकिन, सरकार अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगी है. प्रदेश में खुलेआम गरीबों का हक मारा जा रहा है. अतिक्रमण हटाओ के नाम पर गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है, उनके पेट पर सरकार बुलडोजर चला रही है. कहीं ना कहीं इन सब मुद्दों पर महागठबंधन के घटक दलों के बीच चर्चा होगी. सभी नेता मिलकर एक रणनीति तैयार करेंगे.
'सभी को हक है विचारों का आदान-प्रदान करने का'
पप्पू यादव और मांझी की मुलाकात पर सवाल करने पर आलोक मेहता ने कहा कि सरकार की नीति के खिलाफ महागठबंधन के अलावा भी कई दल हैं. निश्चित तौर पर सब एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं. इसमें कोई दो मत नहीं है कि धीरे-धीरे महागठबंधन और मजबूत होते चला जाएगा. अन्य कई दल भी महागठबंधन में जुड़ेंगे इसकी भी रणनीति पर आज के बैठक में चर्चा की जाएगी.