सुमित कुमार सिंह, साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर. पटना:बिहार सरकार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया है. मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को पिछले साल गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी और उस पर लगातार काम हो रहा है. हर महीने नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. शिक्षा में सुधार हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः Mahagathbandhan Govt One year: 'बकवास है महागठबंधन की सरकार, रोज हो रही हत्या-बलात्कार की घटनाएं'- श्रेयसी का तंज
"बिहार के छात्र अब बिहार में ही पॉलिटेक्निक और इंजीनियर संस्थानों में नामांकन ले रहे हैं. बिहार के सभी 38 जिलों में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से होता है. महागठबंधन सरकार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई में काफी सुधार हुआ है."- सुमित कुमार सिंह, साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर
कॉलेजों में प्लेसमेंट हुआः मंत्री सुमित सिंह ने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज में सस्ते दर पर इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जा रही है. मात्र 10 रुपये में बिहार के छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है. इसलिए अब बिहार के छात्र यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना नामांकन कराएं. मंत्री ने कहा कि इस बार इंजीनियरिंग कॉलेज से निकले 6000 स्टूडेंट का 3 लाख 80 हजार से 40 लाख के पैकेज तक में प्लेसमेंट हुआ है.
इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई में सुधारः मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि इस बार पॉलीटेक्निक संस्थानों में पहली काउंसलिंग में ही सारी सीट भर गई है. बिहार सरकार में किस प्रकार से काम हो रहे हैं, यह उसी का परिणाम है. छात्रों का पलायन घटा है. बिहार के छात्र अब बिहार में ही पॉलिटेक्निक और इंजीनियर संस्थानों में नामांकन ले रहे हैं. महागठबंधन सरकार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई में काफी सुधार हुआ है.