पटना:बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को महागठबंधन ने अपना प्रत्याशी उतारकर दिलचस्प बना दिया है. मंगलवार को महागठबंधन की ओर से राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया. बुधवार को सदन में चौधरी की टक्कर एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा के साथ होगी.
सीवान से राजद के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा और माले के नेता की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. दूसरी ओर एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, वीआईपी के नेता मुकेश सहनी और एनडीए के कई अन्य नेताओं के समक्ष नामांकन किया.
अंतरात्मा की आवाज से मिलेगी जीत: भाई वीरेंद्र
मनेर से राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा "अंतरात्मा की आवाज से हम यह चुनाव जीतेंगे." बहुमत का आंकड़ा जुटाने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा "सभी विधायक अंतरात्मा की आवाज सुनकर सही और गलत का फैसला कर वोट करें."