बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विपक्ष ने केंद्र से मांगी विशेष सहायता - विशेष सहायता की मांग

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण चिंताजनक है. बिहार सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. केंद्र सरकार तत्काल विशेष मदद करें. तभी हालात पर काबू पाया जा सकता है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 18, 2020, 4:41 PM IST

पटना:बिहार के अन्य हिस्सों सहित राजधानी पटना में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए राज्य सरकार और विपक्ष ने केंद्र सरकार से हालात से निपटने के लिए विशेष सहायता की मांग की है. इसके बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य की केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर आ रही है.

केंद्र सरकार करे विशेष मदद
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे ने बिहार सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार भी हालात को लेकर चिंतित है. महागठबंधन ने प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के लिए विशेष सहायता की मांग की है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि कोरोना का संक्रमण चिंताजनक है. बिहार सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. केंद्र सरकार तत्काल विशेष मदद करें. तभी हालात पर काबू पाया जा सकता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'डरने की जरूरत नहीं'
वहीं, बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि कोरोना को लेकर मीडिया ने हालात को पैनिक कर दिया है. कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. नवल किशोर यादव ने कहा है कि जुलाई-अगस्त महीने में इनफ्लुएंजा का प्रकोप वैसे भी बढ़ता है. सिर्फ लोग सावधानी बरतें और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. वहीं उन्होंने कहा कि बेवजह लोग इधर-उधर न जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details