बिहार

bihar

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी ने किया चुनावी दौरा, अपनी जीत का किया दावा

By

Published : Oct 19, 2020, 7:37 AM IST

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आजाद गांधी ने पटना सिटी में चुनावी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए जदयू प्रत्याशी नीरज कुमार के खिलाफ मतदान करने की अपील की.

पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र

पटना:स्नातक निर्वचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आजाद गांंधी ने पटना सिटी का दौरा कर किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में युवाओं की स्थिति बदतर हैं. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के एमएलसी नीरज कुमार पर जमकर हमला भी बोला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चरम पर है अपराध'
महागठबंधन प्रत्याशी आजाद गांंधी ने आगे कहा कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार बीते 10 साल से इलाके का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. लेकिन इस काल में पटना सिटी की क्या स्थिति है. वह किसी से छिपा हुआ नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि स्नातक युवाओं के लिए नीरज कुमार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने आगे कहा कि युवा रोजगार की तलाश में पलायन और आत्महत्या करने को लाचार हैं. आजाद गांधी ने 22 अक्टूबर को होने वाले मतदान में युवाओं से नीरज कुमार के खिलाफ मतदान करने की अपील भी की.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें किस्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर 22 अक्टूबर को मतदान होगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों में पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण की सीटें इनमें शामिल हैं. वहीं, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में पटना, दरभंगा, तिरहुत व कोसी की सीटें हैं. इन सीटों पर 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. जबकि, मतगणना के बाद 12 नवंबर को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details