बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हरियाली यात्रा के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं नीतीश कुमार' - nitish kumar

नीतीश कुमार अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाली यात्रा के तहत राज्य में दौरा करेंगे. इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 11, 2019, 3:25 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार अक्टूबर महीने में राज्य में हरियाली यात्रा को पर निकलेंगे. इस यात्रा को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि हरियाली यात्रा के नाम पर सीएम घड़ियाली आंसू बहाएंगे. वहीं, आरजेडी ने भी बहती गंगा में हाथ धोया है. आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा सरकारी खर्चे पर अपना प्रचार-प्रसार करते हैं.

'सरकारी खर्च पर यात्रा करते हैं CM'
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठोर ने कहा कि नीतीश कुमार यात्रा के नाम पर सरकारी खर्च कर जनता के बीच अपने काम का गुण गाते हैं. बिहार में अपराध दिनों दिन बढ़ रहा है. इससे पूरी जनता त्रस्त है. लेकिन, सीएम को नजर नहीं आ रहा है. इस बार के चुनाव में जनता सीएम की बातों में नहीं आने वाली है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर और आरजेडी नेता विजय प्रकाश

आरजेडी का सीएम पर आरोप
आरजेडी नेता विजय प्रकाश कहते हैं कि महागठबंधन से अगल होकर नीतीश कुमार पहली बार यात्रा पर निकल रहे हैं. उन्हें हरियाली नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह जनता की आखों में सिर्फ धूल झोंकते हैं. उन्हें बिहार की जनता को बरगलाने का काम किया है. जनता को धोखा देकर वह बीजेपी की गोद में बैठ गए हैं.

क्या है मामला ?
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में हरियाली यात्रा के तहत राज्य में दौरा करेंगे. इस दौरान वह जल-जीवन, सात निश्चय योजना के तहत होने वालों कामों की समीक्षा भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details