पटना: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव होने हैं. 94 सीटों पर चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन नेताओं ने कमर कस ली है. दोनों ओर से दावे भी किए जा रहे हैं. दूसरे चरण में आरजेडी के सामने बढ़त बनाए रखने की चुनौती है.
आरजेडी के समक्ष मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की चुनौती
दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सामने जहां मजबूत किले को बचाने की चुनौती है. वहीं आरजेडी सेंधमारी करने के फिराक में है. दूसरे चरण में आरजेडी के कुल 56 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें 33 विधायकों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 24 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें सात विधायक हैं. माले के 6 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें एक माले के विधायक हैं. कुल मिलाकर महागठबंधन के 38 विधायकों का भविष्य जनता दूसरे चरण में तय करेगी.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि "तेजस्वी यादव के पक्ष में लहर है और वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. तेजस्वी के शासनकाल में हिंदू, मुसलमान, गरीब और बेरोजगारों के लिए काम होगा."