पटना: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में पदयात्रा कर रहे (Election strategist Prashant Kishor) हैं. आधा दर्जन से अधिक जिलों में पदयात्रा कर चुके हैं. राजनितिक गलियारों में चर्चा है कि इस साल प्रशांत किशोर अपना दल भी बना लेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर उम्मीदवार भी उतारेंगे. दल बनाकर मैदान में उतरेंगे तो निश्चित रूप से जो प्रमुख दल हैं, उनके लिए चुनौती पेश करेंगे. इसी लिए आरजेडी, जदयू और बीजेपी के अंदरखाने में बैचेनी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: Jan Suraj Yatra: 'पुलवामा और पाकिस्तान पर वोट करना बंद कीजिए'.. छपरा में बोले प्रशांत किशोर
लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग भी करवा रहे हैं:हाल ही में बिहार विधान परिषद के 5 सीटों पर हुए चुनाव में से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अफाक अहमद ने जीतकर जन सुराज से जुड़े लोगों में उत्साह ला दिया है. ऐसे में प्रशांत किशोर यदि लोकसभा चुनाव में मजबूती से उतरेंगे तो तय है कि बीजेपी और महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.
विधान परिषद में जीत से लोगों में उत्साह बढ़ी:जन सुराज से जुड़े हुए लोगों का भी कहना है कि इसी साल दल बनाने की तैयारी है और 2024 चुनाव में भी हम लोग उम्मीदवार उतारेंगे. अभी हाल में विधान परिषद के 5 सीटों पर चुनाव हुआ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र जो सीपीआई के केदार पांडे का गढ़ था. वहां प्रशांत किशोर ने अफाक अहमद को समर्थन दिया और आफाक अहमद ने वहां से चुनाव जीता है. चुनाव जीतने के बाद प्रशांत किशोर तो यहां तक कहने लगे हैं कि हम लोग ना तो महागठबंधन का वोट काटेंगे ना और ना ही बीजेपी का जनता दोनों को साफ कर देगी.