बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धारा 370 को लेकर विपक्ष का तंज- कुर्सी की वजह से चुप हैं नीतीश, करते हैं सिद्धांत विहीन राजनीति - jammu kashmir issue

केंद्र सरकार के सदन से आर्टिकल 370 पास कराने के बाद से विपक्ष लगातार जेडीयू को घेर रहा है. इस दौरान विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम सिर्फ कुर्सी की राजनीति करते हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 8, 2019, 2:34 PM IST

पटना: केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाने को लेकर अब तक सियासत जारी है. महागठबंधन ने केंद्र सरकार और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. विपक्ष का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार दोहरी नीति अपनाते हैं. उनके मन में कुछ और बाहर कुछ और ही रहता है.

'सिद्धांत विहीन राजनीति करते है सीएम'
आरजेडी नेता रामानुज प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा से ही दोहरी नीति अपनाते रहे हैं. बीजेपी ने सदन से आर्टिकल 370 पास भी करा लिया और नीतीश कुमार अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम अब सिद्धांत विहीन राजनीति कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'कुर्सी की राजनीति करती है जेडीयू'
वहीं, हम पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार पर जमकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेडीयू सदन में बीजेपी के सारे मुद्दे का विरोध करती रही. पार्टी ने विरोध जताकर सदन से वॉकआउट भी किया. लेकिन, बिल पास होने के बाद जेडीयू राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि बिल पास हो गया है. अब सबको मान लेना चाहिए. हम पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि इससे साफ दिखता है कि जेडीयू सिर्फ कुर्सी की राजनीति करती है.

कांग्रेस का जेडीयू पर तंज
इधर, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने भी जेडीयू पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ नहीं गए हैं, बल्कि शुरुआत से ही उनके साथ शामिल हैं. इसीलिए लोकसभा चुनाव में जेडीयू का मेनिफेस्टो नहीं आया. बीजेपी के घोषणा पत्र पर ही नीतीश कुमार चुनाव लड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details