पटना: बिहार की राजधानी पटना में श्री रामनवमी पूजा समिति न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ की ओर से गुरुवार को हनुमान मंदिर (Patna Mahavir Mandir) के पास महा भंडारा का आयोजन किया गया. यह संघ पिछले 39 वर्षों से पटना जंक्शन के पास हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रामनवमी पर विशाल पंडाल, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, रोशनी पंखा प्राथमिक उपचार के साथ-साथ भंडारे का आयोजन करती है. इस महाभंडारे में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन के साथ कई लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: कड़ी धूप पर आस्था भारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगी लंबी कतार
भंडारे में दिया गया पूड़ी, बुंदिया, हलवा और घुघनी: सुबह से श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ ड्यूटी में लगे रहे कर्मचारी भी महा भंडारा में शामिल होकर व्यंजन का लुत्फ उठाया. व्यंजन में पूड़ी, बुंदिया, चना का घुघनी, हलवा का इंतजाम किया गया था. लगभग 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं महाभंडारा के माध्यम से भोजन कराया गया. वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने भक्तों का जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि श्री राम प्रभु की महिमा अपरंपार है. पटना भक्ति में डूबा हुआ है. मेरी शुभकामना है कि बिहार के साथ-साथ पूरा देश तरक्की करे.