पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में कुल 17 जिलों में 94 विधानसभा सीटों मतदान खत्म हो गया है. जिसके बाद महागठबंधन ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएमएल और सीपीआईएम के नेता मौजूद रहे. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि महागठबंधन को कुल 65 सीटें मिल रही है.
65 सीटों पर जीत रही है महागठबंधन
आरजेडी नेता मनोज झा ने दावा किया है कि 94 सीटों में 65 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. जिससे अब बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. बाकी सीटों पर महागठबंधन मजबूत दिख रही है. मनोज झा ने कहा है कि पहले चरण के मतदान में जो हवा चली थी वह दूसरे चरण में भी बरकरार रही. लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं. लोग अब नई सरकार से रोजगार की आस लगाकर बढ़-चढ़कर अपना मतदान कर रहे हैं.
मनोज झा ने कहा है कि पहला चरण में 55 सीटें तो दूसरे चरण में 65 सीट लोगों ने महागठबंधन की झोली में डाल दिया है. इससे अब महागठबंधन बहुमत के करीब पहुंच है. अब तीसरा चरण के मतदान 78 सीटों पर होगा, उसमें महागठबंधन भी चौका मारेगा.