बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मां दुर्गा का पट खुलने के बाद दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दराज से आ रहे हैं भक्त

आयोजकों ने बताया कि यहां 1983 ई से लगातार पूजा की जा रही हैं. प्रत्येक साल यहां माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त जुटते हैं. मां दुर्गा को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा है.

पटना

By

Published : Oct 6, 2019, 11:51 PM IST

पटनाः बाढ़ अनुमंडल की कचहरी स्थित मां दुर्गा का पट रविवार देर शाम खोला गया. इस दौरान भारी संख्या में भक्त वहां मौजूद रहे. पट खुलते ही भक्तों ने मां का जोरदार जयकारा लगाया. इसके बाद मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद
रविवार को यहां मेले की भी शुरूआत हुई. मेले में फूल, प्रसाद, पूजा सामग्री की दुकानों के साथ-साथ बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की भी दुकानें लगाई गईं हैं. मेले में आ रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय थाना ने यहां पुलिस बल की तैनाती की है.

पेश है रिपोर्ट

1983 से हो रही है पूजा
बता दें कि यहां का भव्य पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग यहां दूर-दराज से माता के दर्शन के साथ-साथ मेले का भी लुत्फ उठाने आ रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि यहां 1983 ईं से लगातार पूजा की जा रही हैं. हर साल यहां माता के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त जुटते हैं. मां दुर्गा को लेकर लोगों में अगाध श्रद्धा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details