पटना(मसौढ़ी):ईद-उल-अजहा (बकरीद) Eid-ul-Azha (Bakrid) को लेकर मसौढ़ी प्रशासन जोरदार ढंग से तैयारियों में जुटा है. बकरीद की नमाज के अवसर पर आपातस्थिति से निपटने के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से कुल 38 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही कंट्रोल रूम में भी दो रिजर्व अफसर डिपुट किए गए हैं. इसके साथ ही निर्देश दिया गया है कि ईद- उल- अजहा(बकरीद) की नमाज के अवसर पर गांधी मैदान में फायर दस्ता व एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा दिनांक 10.07. 2022 को यानी नमाज के दिन 5:00 बजे सुबह से 1:00 बजे तक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें-बकरीद में कुर्बानी के लिए पंजाबी बीटल 'योम' पहुंचा पटना, 1 फीट लंबे कान.. कीमत डेढ़ लाख रुपये
एसडीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश:एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107, 116, 151 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष नजर रखी जाएगी, इसके माध्यम से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भारतीय दंड संहिता की धारा 153 एवं 305 के अंतर्गत सांप्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई का प्रावधान है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसमें दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दौरान 24 घंटे गश्ती की सुनिश्चित करेंगे.
सुबह से ही होगी पुलिस गश्त:ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सभी थानों की पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं एएसपी के नेतृत्व में सभी 38 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. उसके साथ ही कई दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर सख्त निगरानी रखने की निर्देश जारी किए गए हैं. सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त होगी और नमाजस्थल पर सुबह 5:00 बजे से दोपहर बाद 1:00 बजे तक आम जनता के लिए प्रवेश निषेध रहेगा.
ये भी पढ़ें-बकरीद : बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना ₹1.20 लाख का 'सलमान'