पटना: राजधानी के मगध महिला कॉलेज में कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ देर के लिए मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने नीतीश कुमार से एक स्कूल बस की मांग कर दी. नीतीश कुमार ने डीएम को बुलाकर बस सेवा शुरु करने का निर्देश दिया.
पटना: CM के सामने छात्राओं की मांग- सर...कॉलेज आने के लिए बस दिला दीजिए - nithish kumar
छात्राओं ने नीतीश कुमार से बस सेवा की शुरुआत करवाने की मांग की. इसके बाद नीतीश कुमार ने डीएम को छात्राओं के लिए एक बस सेवा शुरु करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम से कहा की जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाए.
छात्राओं ने लगाई सीएम से गुहार
दरअसल, राजधानी में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार मगध महिला कॉलेज के एक कार्यक्रम में आए थे. वहीं छात्राओं ने नीतीश कुमार से बस सेवा की शुरुआत करवाने की मांग की. इस दौरान पहले नीतीश कुमार ने कहा कि बस तो शहर में मौजूद है. तभी छात्राओं ने कहा कि लेकिन सर उसमें लड़कियों के साथ छेड़खानी की जाती है और यात्री बस में उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हमें इसलिए एक स्कूल बस की जरुरत है.
सीएम ने दिया डीएम को निर्देश
सारी बातों को सुनकर सीएम ने डीएम को बुलाया और पूरी बात बताई. वहीं इसके बाद नीतीश कुमार ने डीएम को छात्राओं के लिए एक बस सेवा शुरु करने का निर्देश दिया. उन्होंने डीएम से कहा की जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाए.