बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध विवि के छात्रों ने राज्यपाल फागू चौहान के काफिले को घेरा, जमकर की नारेबाजी - Protest Against Bihar Governor In Patna

पटना में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल फागू चौहान आए थे. जैसे ही राज्यपाल का काफिला बापू सभागार से बाहर निकाला, प्रदर्शन कर रहे मगध विवि के छात्रों ने उनके काफिले को घेर लिया. (Convocation ceremony of Nalanda Open University)

बिहार राज्यपाल फागू चौहान के काफिला का घेराव
बिहार राज्यपाल फागू चौहान के काफिला का घेराव

By

Published : Jan 11, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:30 PM IST

मगध विवि के छात्रों का राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) की सुरक्षा में चूक हुई है. दरअसल, राज्यपाल नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए बापू सभागार आए थे. समारोह से वापस लौटने के क्रम में मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने राज्यपाल के काफिले का घेराव कर दिया. जिस कारण राज्यपाल के काफिले को दो से तीन मिनट के लिए रोकना पड़ा. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाया. जिसके बाद काफिला आगे गया. (Protest Against Bihar Governor In Patna)

यह भी पढ़ें:राज्यपाल फागू चौहान ने किया मतदान, बोले-लोग अपने बहुमूल्य वोट का सदुपयोग करें

शैक्षिक सत्र में देरी से छात्र नाराज:शैक्षिक सत्र में हो रहे देरी से नाराज मगध विश्वविद्यालय के छात्र काफी नाराज हैं. सैकड़ों की संख्या में विवि के छात्र शहीद पीर अली खां पार्क के पास डेरा डाले हुए थे. ऐसे में जैसे ही राज्यपाल का काफिला दिखाई पड़ा, छात्रों ने काफिले को घेर लिया और राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने 2 से 3 मिनट के अंदर ही सभी हंगामा करने वाले छात्र-छात्राओं को वहां से हटाया और राज्यपाल के काफिले को आगे निकाला.

यह भी पढ़ें:गजबे है बिहार : 3 साल का कोर्स 6 साल में.. नाराज छात्रों का राजभवन मार्च

सेशंन लेट चलने से 90 हजार छात्र प्रभावित:गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में 2018-20 सत्र की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है. जबकि छात्रों से फॉर्म तक भरवा लिया गया है. इसको लेकर छात्र कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. यहां तक की राज्यपाल से भी मामले में संज्ञान लेने के लिए छात्रों ने गुहार लगायी थी. लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. विवि में 3 से 4 साल तक सेशन विलंब से चल रहा है. जिससे 90 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details