पटना:बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. इस दौरान कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, कई मुद्दों का समाधान होना बाकी है. बड़ी संख्या में छात्र हर दिन शिक्षा मंत्री और बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का चक्कर काट रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा मंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की.
शिक्षा मंत्री से मिले मगध विश्वविद्यालय के छात्र, कहा- हमें भी मिले शिक्षक नियोजन में शामिल होने का मौका - contract teachers bihar news
छात्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें आवेदन देकर पूरी बात रखने को कहा है ताकि इस दिशा में उचित कार्रवाई हो सके. अब छात्रों को इंतजार है कि सरकार जल्द से जल्द नोटिफिकेशन में बदलाव करे, ताकि उन्हें भी समय रहते नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सके.
क्या कहते हैं छात्र
मगध विश्वविद्यालय से बी.एड कोर्स कर रहे इन छात्रों ने बताया कि इस बार बिहार में जो शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है, उसमें नियमावली में बदलाव करने के कारण 13 हजार से ज्यादा छात्र शामिल नहीं हो पाएंगे. छात्रों की मांग है कि उन्हें भी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में शामिल किया जाए. दरअसल इस बार शिक्षा विभाग ने 1 अगस्त तक सीटीईटी और टीईटी के साथ बी.एड और डीएलएड की डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों को ही शिक्षक नियोजन में शामिल होने का पात्र माना है.
उचित कार्रवाई की मांग कर रहे छात्र
ऐसे में मगध विश्वविद्यालय के 2017-19 बैच के छात्र इससे वंचित हो जाएंगे. क्योंकि उनका रिजल्ट आने में कुछ देरी हो सकती है. ऐसे में छात्रों ने सरकार से इस विषय में उचित कार्रवाई की मांग की है. छात्रों ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हें आवेदन देकर पूरी बात रखने को कहा है ताकि इस दिशा में उचित कार्रवाई हो सके. अब छात्रों को इंतजार है कि सरकार जल्द से जल्द नोटिफिकेशन में बदलाव करे, ताकि उन्हें भी समय रहते नियोजन प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल सके.