पटना: राजधानी के मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की क्लास दी जा रही है. इससे लड़कियां अपने आप को किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रख सकती हैं. इसे सीखते हुए कॉलेज की छात्राएं बहुत खुश नजर आईं.
पटना: मगध महिला कॉलेज में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, छात्राओं ने सीखी टेक्निक्स - patna latest news
छात्राओं का कहना है कि सड़कों पर आते जाते कई बार विपरीत हालात से दो चार होना होता है. ऐसे में सेल्फ डिफेंस की टेक्निक्स हमें वैसे हालात में मदद करेगी.
मगध महिला कॉलेज में सेल्फ डिफेंस की क्लास
दरअसल, राजधानी में आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती हैं. इसको लेकर मगध महिला कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस के टेक्निक्स सिखाये जा रहे हैं. ताकि छात्राएं हर मुश्किल हालात में अपनी सुरक्षा कर सके. इस सेल्फ डिफेंस की क्लास के लिए कॉलेज की 150 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया.
'सेल्फ डिफेंस है हर लड़की का हथियार'
सेल्फ डिफेंस सीख रहीं छात्राओं ने कहा कि 'आए दिन सड़कों पर आते-जाते बहुत सी बुरी नजरें घूरती हैं. किसके दिमाग में क्या है हमें नहीं पता रहता. हम किसी घटना का इंतजार करें, इससे अच्छा है कि सेल्फ डिफेंस के जरिए खुद को तैयार कर लें.' इसके अलावा हम सेल्फ डिफेंस के जरिए अपने दोस्तों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.