पटना: लंबे अंतराल के बाद अनलॉक 4 के तहत सोमवार से पटना के सभी महाविद्यालय खुल (Colleges Reopen) गए हैं. सभी कॉलेजों में थ्योरी के क्लासेज अभी ऑफलाइन मोड में शुरू नहीं किए गए हैं. कॉलेज को सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल क्लासेस कराने के लिए ही खोला गया है. मगध महिला कॉलेज (Magadha Mahila College) खुला तो काफी संख्या में छात्राएं पहुंची. जहां अपने दोस्तों से मिलकर खुशी जाहिर की.
यह भी पढ़ें:पटना: मगध महिला कॉलेज के छात्रावास का तेजी से हो रहा निर्माण, मिलेंगी कई सुविधाएं
मगध महिला कॉलेज के बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा मानसी कुमारी ने बताया कि घर में बैठे-बैठे वह उब गई थी. अब कॉलेज खुला है तो अच्छा लग रहा है. कॉलेज आने पर आज बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई में इतना सीरियसनेस नहीं रहता है जितना क्लासरूम स्टडी में होता है. घर के माहौल में कई बार पढ़ाई का मन नहीं होता तो कई बार जैसे-तैसे बैठकर क्लास अटेंड कर लेती हैं. ऑनलाइन क्लास में सभी डाउट भी क्लियर नहीं होते. ऐसे में अब कॉलेज खुल गया है तो अच्छा लग रहा है.
बीसीए सेकंड ईयर की छात्रा प्रगति कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर में समय बिताना मुश्किल रहा. किसी दोस्तों से मुलाकात नहीं हो पाती थी. ऐसे में कॉलेज खुलने पर सबसे अधिक खुशी है कि वह अपने दोस्तों से मिल पाई है. इसके अलावा क्लास रूम में स्टडी का मौका मिला है. ऑफलाइन मोड से क्लास रूम की पढ़ाई को लेकर पॉजिटिव फिलिंग रहती है. शिक्षक के सामने खुलकर अपने डाउट पूछ सकते हैं. ऐसे में कॉलेज खुलने से उन्हें काफी खुशी हो रही है.