पटना:राजधानी पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हजारों एकड़ में लगी रबी की फसलें रोग लग जाने से बर्बाद हो रहा है. कई इलाकों में सरसों की फसल में मधुआ रोग (Madhuva Disease In Mustard Crop) लग जाने से हजारों एकड़ में लगी सरसों की फसल बर्बाद हो रही है. इसके अलावा रबि की फसल में भी कई तरह के रोग लग जाने से फसल सूखने लगी है. पोठही इलाके के किसानों के शिकायत के बाद कृषि विभाग की टीम खेतों में पहुंचकर खेत में लगी फसलों की जांच की और रोग के निवारण के उपाय बताए.
ये भी पढ़ें-CM ने अतिवृष्टि से फसलों को हुई क्षति की समीक्षा की, 2-3 दिन में आकलन करने का दिया निर्देश
पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन प्रखंड में इन दिनों तेलहन की खेती करने वाले किसानों की चिंता बढ़ गई है. हजारों एकड़ में लगी सरसों की फसल रोग लग जाने से बर्बाद हो रहा है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ी हुई है. किसानों द्वारा फसल बर्बाद होने की शिकायत पर कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक (Joint Agriculture Director Sarvjit Kumar) अपने पूरे जांच दल के साथ पोठही पहुंचे और किसानों के साथ खेत में जाकर उन्हें रोग निवारण के उपाय बताए.
कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक सर्वजीत कुमार कृषि वैज्ञानिकों की टीम के साथ पोठही पहुंचकर किसानों के बीच खेतों में जाकर उन्हें फसल सुरक्षा के उपाय बताए और उन्हें जागरूक करने के लिए कई तरह के दवाओं के बारे में जानकारी दी. पोठही के करीब 14 किसानों ने फसल क्षति की शिकायत की थी. जिसके बाद जांट टीम पहुंची. कृषि वैज्ञानिक मिर्णाल वर्मा ने बताया कि मधुवा रोग के लिए इमिडाक्लोप्रिड दवा आती है. जिसे एक लीटर पानी में एक दवा को मिलाकर छिड़काव करने से वह रोग जड़ से खत्म हो जाता है.