बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुपुर उपचुनाव: तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में की चुनावी सभा - हफीजुल अंसारी और गंगा नारायण

मधपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पथरौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

madhupur-by-election-tejashwi-yadav-addressed-rally-for-mahagathbandhan-candidate-hafeezul-ansari
madhupur-by-election-tejashwi-yadav-addressed-rally-for-mahagathbandhan-candidate-hafeezul-ansari

By

Published : Apr 13, 2021, 10:59 PM IST

देवघर/पटना:मधपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादवमंगलवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल अंसारी के पक्ष में पथरौली में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और लोगों से 17 अप्रैल को झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत

तेजस्वी बोले-सांप्रदायिक ताकतों से है लड़ाई
तेजस्वी ने कहा कि हमारी लड़ाई सांप्रदायिक ताकतों से है. हमारी लड़ाई प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी मानसिकता वाले लोगों से है.बिहार चुनाव के दौरान एक 32 साल का नौजवान चुनाव लड़ रहा था. बिहार की जनता ने वोट हमें दिया और जनता के फैसले हमारे पक्ष में थे लेकिन, चुनाव आयोग ने नतीजा बीजेपी के पक्ष में दिया. चुनाव के दौरान 18 से 20 सीटों पर हमें हराने की साजिश रची गई. जिन सीटों पर हम चुनाव हारे है, वहां बहुत कम मार्जिन थी.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने जीता चुनाव
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती तो हमारी पहली प्रथमिकता पढ़ाई, सिंचाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और करवाई की होती. हमारी सरकार बिहार की जनता रोजगार देती. लेकिन, सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने चुनाव जीता है. चुनाव के समय रोजगार देने का वादा किया लेकिन, अभी तक एक भी रोजगार नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details