पटना: मधेशी समाज ने बाबा गणिनाथ की 75वीं जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्मानित किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने बाबा गणिनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, पटना मेयर सीता साहू के साथ अन्य लोग भी मौजूद थे.
पटना: बाबा गणिनाथ की 75वीं जयंती समारोह में CM नीतीश को किया गया सम्मानित - बाबा गणिनाथ मंदिर
बाबा गणिनाथ की 75वीं जयंती समारोह का आयोजन पटना नगर मधेशी वैश्य समाज की ओर से पटना के राजेंद्र नगर में प्रेमचंद पटेल चौराहे के पास बाबा गणिनाथ मंदिर के पास किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाबा गणिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.
मंदिर पहुंचकर की पूजा अर्चना
बाबा गणिनाथ की 75वीं जयंती समारोह का आयोजन पटना नगर मधेशी वैश्य समाज की ओर से पटना के राजेंद्र नगर में प्रेमचंद पटेल चौराहे के पास बाबा गणिनाथ मंदिर के पास किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बाबा गणिनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
'नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं'
मधेशी वैश्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और उनकी ओर से इस समाज को दिए गए आरक्षण को लेकर उन्हें बधाई भी दी. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मधेशी वैश्य समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही प्रमोद कुमार ने कहा कि बाबा गणिनाथ हमारे समाज के कुल गुरु थे और इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने पहुंचकर समाज के लोगों का मान बढ़ाया है. बाबा गणिनाथ की धरती को 7 करोड़ 46 लाख की लागत से बिहार सरकार ने विकसित करने की योजना बनाई है. सरकार की इस योजना के लिए समाज के लोग नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं.