पटना/दिल्ली:रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता माधव आनंद ने दावा किया है कि बिहार की 40 सीटें महागठबंधन जीतेगी. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान हुआ है. जनता का स्नेह महागठबंधन के साथ है.
माधव आनंद का दावा है कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए इस मुकाबले में नहीं है.
कहा- महागठबंधन एकजुट है
मौके पर रालोसपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. सभी समाज के लोग महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में खुलकर वोट दे रहे हैं. माधव आनंद ने कहा कि बिहार के कई इलाकों में मैं गया था. जनता स्पष्ट रुप से राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम, वीआईपी के साथ है.
लोक समता पार्टी एक ही है
वहीं चुनाव आयोग की ओर से रालोसपा के बागी गुट को मान्यता मिलने पर माधव आनंद ने कहा कि बागी गुट का कोई अस्तित्व नहीं है. ना ही कोई जनाधार है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एक है और वह उपेन्द्र कुशवाहा की है. उपेंद्र कुशवाहा जात-पात की सियासत नहीं करते हैं. हम लोग पूरी मुस्तैदी से उनके साथ खड़े हैं. बिहार में रालोसपा 5 सीट पर चुनाव लड़ रही और सभी 5 सीट पर हमारी जीत तय है.
बता दें कि मंगलवार को बिहार के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, झंझारपुर, खगड़िया में वोटिंग हुई है. महागठबंधन से मधेपुरा, अररिया, झंझारपुर में राजद के उम्मीदवार थे. सुपौल में कांग्रेस और खगड़िया में वीआईपी के मुकेश साहनी उम्मीदवार थे.