बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी पर RLSP का पलटवार, बोले माधव आनंद- मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं - मध्यावधि चुनाव पर माधव आनंद

रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है. बिहार की जनता भी नहीं चाहेगी कि ऐसा हो.

National General Secretary Madhav Anand
National General Secretary Madhav Anand

By

Published : Dec 23, 2020, 12:57 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद में कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक सशक्त और मजबूत सरकार चल रही है. एनडीए की सरकार पूरे पांच साल बिहार में चलेगी. विकास के जितने भी वादे एनडीए सरकार ने किये थे, मुझे लगता है कि सीएम नीतीश जल्द उसको पूरा करने का काम करेंगे.

"तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं कि बिहार में 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे. मध्यावधि चुनाव की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. बिहार की जनता भी नहीं चाहेगी की मध्यावधि चुनाव हो. नीतीश कुमार एक सशक्त नेता हैं. जो बिहार को मिले हुए हैं"- माधव आनंद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, रालोसपा

देखें वीडियो

कभी भी टूट सकता है गठबंधन
बता दें राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव हो सकता है. उन्होंने राजद नेताओं से कहा कि इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू गठबंधन को मजबूरी का गठबंधन बताते हुए कहा कि यह गठबंधन कभी भी टूट सकता है. इसके साथ ही रालोसपा ने अब नीतीश कुमार को लेकर नरम रुख अख्तियार कर लिया है.

पहले भी कर चुके हैं काम
सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी का जदयू में विलय कर सकते हैं. वह बिहार के शिक्षामंत्री भी बन सकते हैं. वह नीतीश कुमार के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details