बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्याम रजक के बाद अब कई और JDU के मंत्री और विधायक छोडेंगे पार्टी- माधव आनंद - nda

माधव आनंद ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को धोखा देने का काम किया. बिहार की जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी.

Madhav Anand

By

Published : Aug 19, 2020, 4:16 AM IST

नई दिल्ली/पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है. जिस तरह श्याम रजक को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया और पार्टी से निष्कासित किया गया यह जेडीयू की बौखलाहट को दर्शाता है.

उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के कई मंत्री और विधायक जल्द जदयू छोड़ेंगे. वह सब महागठबंधन में आएंगे. जेडीयू डूबता नाव है. सब कोई एनडीए सरकार से त्रस्त है. एनडीए सरकार ने बिहार को धोखा देने का काम किया. बिहार की जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बता दें बिहार के उद्योग मंत्री रहे वह जेडीयू के कद्दावर नेता श्याम रजक ने आरेजडी ज्वाइन की है. 11 साल के बाद आरजेडी में उनकी वापसी हुई है. उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया गया था. आरेजी के तीन विधायक महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी, अशोक कुशवाहा कल जेडीयू में शामिल हो गए.

अक्टूबर-नवंबर चुनाव होने की संभावना
बिहार में इसी साल अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव आयोग ने भी कहा है कि बिहार में चुनाव कोरोना काल में समय पर ही होंगे. चुनाव नजदीक आते ही दल बदलने का दौर शुरू हो गया. आने वाले समय में कई नेता पार्टी बदलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details