नई दिल्ली/पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के उल्टी गिनती की शुरुआत हो गई है. जिस तरह श्याम रजक को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया और पार्टी से निष्कासित किया गया यह जेडीयू की बौखलाहट को दर्शाता है.
उन्होंने दावा किया कि जेडीयू के कई मंत्री और विधायक जल्द जदयू छोड़ेंगे. वह सब महागठबंधन में आएंगे. जेडीयू डूबता नाव है. सब कोई एनडीए सरकार से त्रस्त है. एनडीए सरकार ने बिहार को धोखा देने का काम किया. बिहार की जनता नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी.