नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि कोरोना एक महामारी का रूप ले चुका है. चिंता की बात यह है कि बिहार में लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं हो रहा है. अफरा तफरी का माहौल है. लोग बेवजह सड़कों पर इकट्ठा हो रहे हैं और समूह भी बना रहे हैं. कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.
'कर्फ्यू लगाना बहुत जरुरी'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि बिहार में तुरंत कर्फ्यू लागू करें तभी लोग घर से नहीं निकलेंगे. कर्फ्यू लागू करने के बाद कठिनाई होगी लेकिन इसके लिए हम लोग तैयार हैं, बिहार की जनता के हित के लिए कर्फ्यू लगाना बहुत जरुरी है. इसके लागू होने से संक्रमण का चेन टूटेगा. बिहार को बचाना है तो कठोर कदम उठाने होंगे.