बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमिहार होने की कीमत चुका रहे हैं अनंत सिंह, जेल में है उनकी जान को खतरा- माधव आनंद - भूमिहार जाति

माधव आनंद ने कहा कि अनंत सिंह जेल में सुरक्षित नहीं हैं. उनकी जान को खतरा है. नीतीश कुमार और बिहार पुलिस जेल में उनके साथ कुछ भी करवा सकती है.

अनंत सिंह

By

Published : Aug 26, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/पटनाःरालोसपा के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने बाहुबली विधायक अनंत सिंह के प्रति सहानुभूति जताई है. उन्होंने कहा कि भूमिहार जाति से आने की वजह से अनंत सिंह को फंसाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके ऊपर बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भूमिहार जाति का समर्थन प्राप्त नहीं है. इसलिए जदयू छोड़ने के बाद से अनंत सिंह नीतीश कुमार को अखड़ने लगे हैं.

बाहुबली विधायक अनंत सिंह

'जेल में है अनंत सिंह की जान को खतरा'
माधव आनंद ने कहा कि अनंत सिंह जेल में सुरक्षित नहीं है. उनकी जान को खतरा है. नीतीश कुमार और बिहार पुलिस जेल में उनके साथ कुछ भी करवा सकती है. उन्होंने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में ड्यूटी के समय एक एएसपी एमपी की गाड़ी पर कैसे घूम सकती है.

माधव आनंद से खास बातचीत

विधायक के घर से मिला था AK-47
बिहार के मोकामा से निर्दलीय चुनाव जीते बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना के बेउर जेल में हैं. घर से एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के मामले में पुलिस उनके घर पर दबिश दी तो वो फरार हो गए थे. फिर दिल्ली के साकेत कोर्ट में उन्होंने सरेंडर किया. जिसके बाद बिहार पुलिस उन्हें लाने के लिए दिल्ली गई. रविवार को अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लाया गया. फिर बाढ़ कोर्ट में उन्हें पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details