नई दिल्ली/पटनाः जेडीयू नेता माधव आनंदने कहा कि जनता दल युनाइटेड का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक जनप्रतिनिधि, चुने हुए विधायक पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सब दिखाता है किनीतीश कुमारसबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ेंः चिराग को बड़ा झटका, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
'नीतीश कुमार की नीतियों में जनता के साथ-साथ चुने हुए प्रतिनिधियों का भी विश्वास बढ़ता जा रहा है. बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक ने भी जदयू का दामन थाम लिया है. मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं. जनता दल यूनाइटेड और तेजी से आगे बढ़ेगा और विपक्षी दल के कई और विधायक जदयू में आयेंगे.' - माधव आनंद, जदयू नेता
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू 43 सीटें जीतकर तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. उसके बाद से पार्टी विधानसभा में अपना संख्याबल बढ़ाने में लगी हुई है. लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह मंगलवार को जेडीयू में शामिल हो गए. जिससे विधानसभा और विधान परिषद में लोजपा की संख्या शून्य हो गई है.
बसपा के इकलौते विधायक जमा खान पहले ही जेडीयू में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा एक मात्र निर्दलीय विधायक सुमीत सिंह ने भी जेडीयू को समर्थन दिया है. जोकि बिहार सरकार में मंत्री भी बनाए गए हैं.