पटनाः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो 85 दिनों से कयास और अटकलों का दौर था, वह मंगलवार की दोपहर तक शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही थम गया. नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भाजपा कोटे से 9 जबकि जदयू कोटे से 8 मंत्रियों को जगह मिली है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के आवास पर जश्न का माहौल है. इसी क्रम में समाज कल्याण मंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले विधायक मदन साहनी के घर पर देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. मंत्री बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे.
'नहीं रुका किसी विभाग का काम'
मंत्री मदन सहनी ने मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी होने पर कहा कि इससे किसी काम में कोई बाधा नहीं आई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम करते रहे हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी की वजह से किसी भी विभाग का काम नहीं रुका.
"हमें जो विभाग मिला है उसमें काफी काम करने का स्कोप है. काम को समझने में हमें अभी दो तीन दिन लगेंगे. इसके बाद रफ्तार के साथ काम किया जाएगा. सभी विभाग का अपना महत्व होता है."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार