पटना:नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बिना मिले मदन सहनी (Madan Sahni) के दिल्ली जाने और लालू यादव से मिलने की चर्चा से बिहार में सियासत (Bihar Politics) तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार अब खबर आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार मदन सहनी के संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली में आज उनकी मुलाकात राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से हो सकती है.
यह भी पढ़ें -मदन सहनी ने CM को अबतक नहीं सौंपा इस्तीफा, क्या मान गए मंत्री जी?
मदन सहनी को डिप्टी सीएम का ऑफर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफसरशाही से नाराज होकर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मदन सहनी अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं. तेजस्वी यादव उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव से कराने को लेकर लाइनअप कर रहे हैं. सूत्र से जो अभी जानकारी प्राप्त हुई है, उसमें मदन सहनी को डिप्टी सीएम का ऑफर भी दिया गया है.
दिल्ली गए मदन सहनी
सूत्रों के अनुसार मदन सहनी एयरपोर्ट बिना सुरक्षा गार्ड के पहुंचे थे. वह सीधे एयरपोर्ट के अंदर गए और विस्तारा के विमान से दिल्ली रवाना हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी मुलाकात लालू यादव से हो सकती है. चारा घोटाला केस में जमानत मिलने के बाद से लालू दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गंभीर रूप से बीमार होने के चलते पिछले काफी समय से उनका इलाज चल रहा है.