बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनसुनवाई के दौरान मदन सहनी और शीला मंडल ने सुनी लोगों की शिकायत, विजेंद्र यादव गैर मौजूद - जनसुनवाई के दौरान मदन सहनी ने सुनी लोगों की शिकायत

जेडीयू कार्यालय (JDU Office) में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जहां समाज कल्याण विभाग से जुड़े कई मामले आए, वहीं परिवहन विभाग से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया. जबकि पटना से बाहर रहने के कारण ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Energy Minister Vijender Yadav) लोगों की शिकायत सुनने के लिए पार्टी दफ्तर में मौजूद नहीं थे

जदयू में जनसुनवाई कार्यक्रम
जदयू में जनसुनवाई कार्यक्रम

By

Published : Sep 16, 2021, 5:59 PM IST

पटना:जेडीयू कार्यालय (JDU Office) में गुरुवार को भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी (Social Welfare Minister Madan Sahni) और परिवहन मंत्री शीला मंडल (Transport Minister Sheela Mandal) ने जेडीयू (JDU) के कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश के मंत्री लगाते रहे फोन.. बजती रही घंटी.. लेकिन DIG ने नहीं दिया जवाब'

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने आए हुए तमाम कार्यकर्ताओं की शिकायतों को बारी-बारी से सुना और उसके बाद अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश भी दिए. इस दौरान जहानाबाद की एक महिला जयपुर से अपने बेटे की वापसी को लेकर मंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी.

देखें रिपोर्ट

महिला का शिकायत सुनने के बाद मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत कर उसे आश्वासन दिया कि 15 दिन बाद बाल श्रम के तहत पकड़े गए उसके बेटे को सरकार वापस जरूर लेकर आएगी. मंत्री का कहना था कि बाल श्रम के तहत पकड़े गए 40 बच्चों को अभी लाया जा रहा है और अगले 15 दिनों बाद दूसरे स्लॉट में 30 बच्चों को बाल श्रम के तहत जो पकड़े गए हैं, उन्हें लाने की तैयारी है. उसी में महिला का बेटा भी शामिल है.

जेडीयू कार्यालय में आज भी कई कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इसी क्रम में जेडीयू की एक अन्य महिला कार्यकर्ता परिवारिक लाभ को लेकर मंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी, मंत्री ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया.

पटना सिटी की एक महिला कार्यकर्ता परिवारिक लाभ को लेकर मंत्री से गुहार लगाने पहुंची थी. महिला का कहना था कि विधवा को परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपए केंद्र सरकार की तरफ से मिलते हैं, लेकिन उसे नहीं दिया जा रहा है. मंत्री ने कोई रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा का कबूलनामा, बोले- 'ये सच है कि पहले के मुकाबले कमजोर हुई है JDU'

एक तरफ जहां समाज कल्याण मंत्री लगातार कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनते रहे तो वहीं दूसरी तरफ परिवहन मंत्री शीला मंडल के विभाग से एक भी शिकायत लेकर ना तो कार्यकर्ता पहुंचे थे और ना ही आम लोग. मंत्री ने कहा कि आज एक भी मामला नहीं आया था. वैसे एक शिकायत ओवरलोडिंग की जरूर आई, जिसकी जांच करने का हमने निर्देश दिया है.

जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Energy Minister Vijender Yadav) को भी आना था, लेकिन पटना से बाहर व्यस्त रहने के कारण वे पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे. ऊर्जा विभाग को लेकर कई लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें अगले सप्ताह आने का सुझाव दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details