बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष से नहीं महामारी से लड़े सरकार, वैक्सीन पर गुमराह करना बंद करें: कांग्रेस - corona vaccine

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महामारी से लड़ने के बजाय सरकार विपक्ष से लड़ रही है.

patna
वैक्सीन को लेकर गुमराह करना बंद करे सरकार

By

Published : May 22, 2021, 9:28 PM IST

पटना:बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने सरकार पर तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार वैक्सीन को लेकर देश को गुमराह करना बंद करे. झूठी वाहवाही लूटने और देशवासियों की जान संकट में डालकर पहले ही वैक्सीन विदेश भेज दी गई.

ये भी पढ़ें...बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड

सरकार ने किया WHO का उल्लंघन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब सीरम इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक ने भी सरकार की कलई खोल दी है. सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइड लाइन का उल्लंघन किया है. सरकार ने बिना अपने स्टॉक की जांच किए विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का एलान कर दिया.

ये भी पढ़ें...4 के चक्कर में फंसे चौबे जी! 4 बार उद्घाटन के बाद भी BS-4 मॉडल एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन पर पेंच


'जब आपके पास टीका ही नहीं है. तो भोली भाली जनता को बेवकूफ क्यों बना रहे हैं. केंद्र की कठपुतली बनी बिहार सरकार के पास भी टीकाकरण की कोई योजना नहीं है. करोड़ों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाली यह डबल इंजन की सरकार कोरोना की जगह केवल विपक्ष से लड़ रही है. दिन रात झूठ परोसने वाले अघोषित जेडीयू प्रवक्ता सुशील मोदी जी बताएं बिहार के लोगों को टीका क्यों नहीं मिल रहा. सरकार ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए बगैर तैयारी के टीकाकरण की शुरुआत कर दी और अब उसी कारण बदइंतजामी और अकुशल प्रबंधन की पोल खुल रही है'.- मदन मोहन झा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details