पटना:पेगासस सॉफ्टवेयर (Pegasus Software) से जासूसी मामले को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने भी केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि डिक्टेटरशिप चलाने के लिए केंद्र सरकार ऐसा काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-पेगासस रिपोर्ट पर नीतीश- ये सब गंदी बात है, किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 में जब प्रधानमंत्री इजराइल दौरे पर गए थे, माना जाता है कि उसी समय से भारत में इस सॉफ्टवेयर से फोन टेपिंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के घृणित कार्य को वर्तमान सरकार ने किया है, जो कि गलत है. इससे लोगों की गोपनीयता भंग हुई है और ये पहली बार भारत में सामूहिक रूप से किया गया है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस मामले पर बयान हमने सुना है, उन्होंने इसे कुकृत्य बताया है. जिस तरह मुख्यमंत्री ने बयान दिया है, उससे लगता है कि उन्हें भी इस बात का भय है कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कुछ ना कुछ गोपनीयता भंग की गई है.''- मदन मोहन झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल कर फोन टेपिंग करने के मामले को सर्वोच्च न्यायालय के निगरानी में जांच और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-पेगासस जासूसी विवाद पर बोले संजय जायसवाल- 'नहीं घटी कोई ऐसी घटना, देश को बदनाम ना करे विपक्ष'
बता दें कि एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने रविवार को बताया कि स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए भारत में नेताओं, मंत्रियों, पत्रकारों समेत 300 लोगों के सत्यापित मोबाइल नंबर को निशाना बनाया गया है. जिसके बाद से इसे लेकर सियासी हंगामा छिड़ गया है.