बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NPR जैसे मुद्दे से सरकार लोगों को भटका रही है- मदन मोहन झा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि पूरे देश के ही लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं. जनता को गुमराह करने के लिए सरकार एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे बिल को ला रही है.

By

Published : Dec 25, 2019, 7:46 PM IST

पटना
पटना

पटना: पूरे देश में एनआरसी और सीएए को लेकर लोग हंगामा कर रहे हैं. इसके बाद केंद्र सरकार एनपीआर लाने की तैयारी कर रही है. इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से बातचीत की. मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार ऐसे मुद्दों को लेकर जनता को भटकाना चाहती है.

मदन मोहन झा ने कहा कि एनआरसी और सीएए के मुद्दे को लेकर पूरे देश में लोग विरोध कर रहे हैं. इसके बाद केंद्र सरकार एनपीआर की बात कर रही है. वर्तमान सरकार शुरू से ही विवादित रही है. सरकार मुख्य मुद्दे को छोड़ कर लोगों को भटकाना चाहती है, इसलिए केंद्र सरकार एनपीआर की बात कर रही है.

मदन मोहन झा से बातचीत

ये भी पढ़ें: 29 दिसंबर को किशनगंज में मंच साझा करेंगे मांझी और ओवैसी, NRC और CAA का करेंगे विरोध

'सरकार हर मुद्दे पर फेल है'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के ही लोग ऐसे बिल का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस इसका राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर रही है. इसमें लोगों का विशाल समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस लोगों की भलाई चाहती है. लोगों को कष्ट न हो, इसलिए संघर्ष कर रही है. एनडीए सरकार हर मुद्दे पर फेल है. जनता को गुमराह करने के लिए सरकार एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे बिल को ला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details