पटना:गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार सरकार की ओर से भेजी गई झांकी को अस्वीकार कर दिया गया है. इस बार जल जीवन हरियाली से संबंधित झांकी बिहार से भेजी गई थी. लेकिन 26 जनवरी के परेड के दौरान बिहार की झांकी नहीं दिखेगी. इस पर कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आखिर बार-बार केंद्र सरकार नीतीश कुमार के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है? इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए.
क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं नीतीश कुमार?
मदन मोहन झा ने कहा कि पिछली बार भी शराबबंदी से जुड़ी झांकी को केंद्र सरकार ने अस्वीकृत कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से यूनिवर्सिटी को नेशनल यूनिवर्सिटी देने की मांग की थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने इस मांग को ठुकरा दिया था. फिर भी बार-बार केंद्र सरकार के इस तरह के बर्ताव के बावजूद नीतीश कुमार क्यों बर्दाश्त कर रहे हैं?