पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना आने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा और वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे. कांग्रेस के कई अन्य नेता वहां पहले से ही मौजूद थे.
सहज स्वभाव के व्यक्ति थे जगन्नाथ मिश्रा
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा एक सहज स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी सहायता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि उनसे जब कोई लोग मिलने जाता था तो काफी प्रभावित होकर आता था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक रहकर वह बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री बने.
मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस केंद्रीय मंत्री बनने पर भी सरल था व्यवहार
झा ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री भी बने. उसके बावजूद भी उनका व्यवहार इतना सरल था कि एक अदना सा कार्यकर्ता भी उनसे कभी मिल सकता था. निश्चित तौर पर ऐसे व्यक्तित्व का जाना हमारे लिए बहुत शोक की बात है. लेकिन हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें.
श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता सदाकत आश्रम में दी गई श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम भी लाया गया. जहां पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं और कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सोमवार को पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में जगन्नाथ मिश्रा ने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा छा गया है. डा. मिश्रा का अंतिम संस्कार बुधवार को सुपौल में उनके पैतृक गांव में होगा.