पटना:लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल बहुमत के साथ पास हो गया है. हालांकि कांग्रेस ने इस बिल का विरोध किया है. कांग्रेस का मानना है कि केंद्र सरकार को देश के वर्तमान हालात और समस्या को देखते हुए अर्थव्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े हुए मुद्दों पर काम करना चाहिए. लेकिन भाजपा मुख्य मुद्दे से जनता को भटकाने के लिए नागरिकता संशोधन जैसे बिल सदन में ला रही है.
'जनता को भटका रही भाजपा'
बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा ने कहा कि देश की जनता को भटकाने के लिए भाजपा कई हथकंडे अपना रही है. देश में घोर आर्थिक संकट, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे भयानक और खतरनाक रूप ले रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दों से देश को भटका रही है. अगर इन मुद्दों पर सरकार कोई ठोस कानून संसद में लाती है, तो वह सर्वसम्मति से पास होता. लेकिन भाजपा मुख्य मुद्दे से हटकर ऐसे मुद्दों को सरकार के समक्ष खड़ा कर रही है, जिसका देश की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है.