पटनाः बिहार में आज तीसरे चरण के चुनाव हो रहे है. तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने पक्ष में लगातार दावे कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने भी सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि एनडीए के लोग बौखला गए. पूरे देश में कहीं भी मतदाता उनके पक्ष में नहीं है.
तीसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने जीत का किया दावा, कहा- मुंह की खाएगी एनडीए - madan mohan jha
तीसरे चरण के चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता उत्साहित हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि इस चरण में भी हमें बढ़त मिलेगी
पहले दो चरण के हुए मतदान के बाद महागठबंधन का उत्साह बढ़ता हुआ देख गया था. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर भी महागठबंधन के नेता उत्साहित हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि इस चरण में भी हमें बढ़त मिलेगी और हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को शिकस्त देने में कामयाब होंगे.
क्या बोले मदन मोहन झा
मदन मोहन झा ने कहा है कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की वादाखिलाफी को लेकर मतदान करना है. इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होंगे. इस बार एनडीए को बहुमत हासिल नहीं होगा. ये बात वो खुद जानते हैं इसलिए बौखलाए हुए हैं.