बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी दलों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होना संभव नहीं, एक है महागठबंधन- मदन मोहन झा

कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन एक है. इसका मतलब यह तो नहीं कि किसी भी दल के हर कार्यक्रम और प्रदर्शन में सभी दल शामिल हों. सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से विरोध प्रदर्शन करती हैं. हम सभी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन या बैठकों में शामिल नहीं हो सकते.

पटना
पटना

By

Published : Jun 5, 2020, 6:49 PM IST

पटना:केंद्रीय मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली 7 जून से शुरू होने वाली है. बिहार में इस रैली को लेकर सियासत काफी गर्म है. कई विपक्षी दलों ने अपने-अपने विरोध प्रदर्शन की बातें कहीं. महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राजद ने उसी दिन 7 जून को ताली-थाली बजाओ कार्यक्रम निर्धारित किया है. वहीं, इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव तो गोपालगंज भी जा रहे थे, लेकिन गए नहीं.

बिहार कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, मदन मोहन झा

एक है महागठबंधन
वहीं, कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन एक है. इसका मतलब यह तो नहीं कि किसी भी दल के हर कार्यक्रम और प्रदर्शन में सभी दल शामिल हों. सभी पार्टियां अपने-अपने ढंग से विरोध प्रदर्शन करती हैं. हम सभी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन या बैठकों में शामिल नहीं हो सकते. सभी पार्टियों का यह हक है कि वो किसी भी मसले पर अपने ढंग से विरोध प्रदर्शन कर सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

7 जून को धिक्कार दिवस मनाएगी वाम दल
मदन मोहन झा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के मामले में महागठबंधन में एकता देखने को नहीं मिल रही. लेकिन इसको महागठबंधन में फूट या दरार कदापि नहीं समझना चाहिए. गठबंधन में सब ठीक है. गौरतलब है कि बीजेपी नेता केंद्रीय मंत्री अमित शाह आगामी 7 जून से अपनी वर्चुअल रैली की बिहार में शुरुआत करेंगे. इसको लेकर विपक्ष काफी हमलावर है. राजद इसको लेकर ताली-थाली बजाओ कार्यक्रम करेगी. तो वहीं वाम दल द्वारा 7 जून को धिक्कार दिवस व प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा. साथ ही वाम दल के कार्यकर्ता उस दिन फिजिकल प्रोटेस्ट भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details