पटना: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा सोमवार को दिल्ली चुनाव प्रचार से वापस पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मदन मोहन झा ने दावा किया कि इस बार दिल्ली की जनता कांग्रेस को मौका जरूर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो किया, उससे जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है.
कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज के दौर में जनता होशियार है, वह सब समझती है. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में मुस्तैदी से लगे हुए हैं, जिसका परिणाम जरूर मिलेगा. इस दौरान मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर तंज कसा.