बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'परेशान होने पर नीतीश जाते हैं नालंदा'- कांग्रेस - नीतीश कुमार

कांग्रेस इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उन्हें सीएम के इस दौरे से फर्क पड़ रहा है. कांग्रेस का कहना है कि इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है.

मदन मोहन झा

By

Published : Jun 30, 2019, 5:16 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राजगीर प्रवास पर हैं. इस बीच सीएम के कई सरकारी कार्यक्रम तय हैं. नीतीश कुमार के दौरे से विपक्ष चौकन्ना हो गया है. तमाम नेता लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हालांकि, कांग्रेस इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उन्हें सीएम के इस दौरे से फर्क पड़ रहा है. कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार समय-समय पर राजगीर जाते रहते हैं, तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है.

मदन मोहन झा का बयान

राजगीर और सीएम का पुराना संबंध
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि इस दौरे से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा है कि जब-जब नीतीश कुमार परेशान होते हैं तो वे राजगीर जरूर जाते हैं.

गौरतलब है कि नीतीश कुमार 2013 में भाजपा से अलग होने से पहले राजगीर प्रवास पर रहे थे. इसके बाद राजद से अलग होने से पहले भी नीतीश कुमार 3 दिनों के लिए राजगीर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details