पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राजगीर प्रवास पर हैं. इस बीच सीएम के कई सरकारी कार्यक्रम तय हैं. नीतीश कुमार के दौरे से विपक्ष चौकन्ना हो गया है. तमाम नेता लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हालांकि, कांग्रेस इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उन्हें सीएम के इस दौरे से फर्क पड़ रहा है. कांग्रेस का कहना है कि नीतीश कुमार समय-समय पर राजगीर जाते रहते हैं, तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है.