पटना: लालू प्रसाद यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को नहीं मिलने देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इसे मानवता के खिलाफ बताया है. पटना एयरपोर्ट उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.
'पिता से बेटे को नहीं मिलने देना सरासर गलत'
मदन मोहन झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को रांची में लालू प्रसाद यादव से नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा कि किन परिस्थितियों में उन्हें नहीं मिलने दिया गया, मैं नहीं जानता लेकिन यह मानवता के खिलाफ बात है कि लोग इतनी दूर से अपने पिता से मिलने गए. उन्हें किसी भी कारणवश अपने पिता से नहीं मिलने दिया गया तो यह बहुत ही गलत हुआ है.