बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू से तेजस्वी को नहीं मिलने देने पर बोले मदन मोहन झा- यह मानवता के खिलाफ है - lalu

मदन मोहन झा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. यहां उन्होंने लालू से तेजस्वी को नहीं मिलने देने को गलत बताया.

मदन मोहन झा

By

Published : Apr 7, 2019, 12:14 PM IST

पटना: लालू प्रसाद यादव से उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को नहीं मिलने देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने इसे मानवता के खिलाफ बताया है. पटना एयरपोर्ट उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.

'पिता से बेटे को नहीं मिलने देना सरासर गलत'

मदन मोहन झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को रांची में लालू प्रसाद यादव से नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा कि किन परिस्थितियों में उन्हें नहीं मिलने दिया गया, मैं नहीं जानता लेकिन यह मानवता के खिलाफ बात है कि लोग इतनी दूर से अपने पिता से मिलने गए. उन्हें किसी भी कारणवश अपने पिता से नहीं मिलने दिया गया तो यह बहुत ही गलत हुआ है.

मदन मोहन झा

सीटों के लिए स्वतंत्र हैं कीर्ति आजाद- मदन मोहन झा

वहीं, कीर्ति आजाद के बारे में मदन मोहन झा ने कहा कि महागठबंधन में मुझे जो सीट मिलेगी और उसके अलावा भी अगर राज्य से बाहर की अगर कोई सीट होगी और कीर्ति आजाद जी उस पर लड़ना चाहेंगे. तो आलाकमान ने निर्णय उनपर छोड़ दिया है. वह जहां से लड़ना चाहेंगे, आलाकमान वहां से उन्हें लड़ाएंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा पर क्या बोले

वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्र के शुभ दिन पर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है और हम समझते हैं कि फिर कोई शुभ मुहूर्त हो तो दो-तीन दिन में वह पटना आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details