पटना:अपनी मांगों को लेकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने बीपीएससी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. पटना के सचिवालय थाना द्वारा युवा कांग्रेस नेता गुंजन पटेल के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सचिवालय थाना पहुंचे. मदन मोहन झा ने कहा कि यह सरकार छात्रों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे सचिवालय थाना, BPSC छात्रों को हिरासत में लेने पर सरकार को घेरा - बीपीएससी कार्यालय
पटना के सचिवालय थाना द्वारा युवा कांग्रेस नेता गुंजन पटेल के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सचिवालय थाना पहुंचे. मदन मोहन झा ने कहा कि यह सरकार छात्रों के खिलाफ दमनकारी नीति अपना रही है.
कांग्रेस के युवा नेता गुंजन पटेल सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पटना के सचिवालय थाना लाए जाने की सूचना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को मिली. वह उनसे मिलने सचिवालय थाना पहुंचे. उन्होंने काफी देर तक थानाध्यक्ष के बीच बातचीत की. जिसके बाद सभी लोगों को कोर्ट भेज दिया गया.
छात्रों की आवाज को लाठी के दम पर दबा रही सरकार
वहीं मदन मोहन झा ने कहा कि बीते चार सालों से छात्रों की बात सरकार नहीं मान रही है. लाठी के बल पर छात्रों के आवाज को दबाना चाहती है. हमारे कुछ कार्यकर्ता भी आज के प्रदर्शन में शामिल हुए थे. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस सचिवालय थाना लाई है. उनके साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार छात्रों की आवाज को लाठी के दम पर दबाना चाहती है.